यह ब्लॉग एक साधन है मेरी जड़ों को थामे रखने का, अपने अस्तित्व को जीवित रखने का, अपने देश से मीलों दूर. अपने हिंदी भाषी भाई बहनों और मेरे नए घर अमेरिका के मध्य एक सूचना-सेतु स्थापित करने के लिए.

Sunday, March 1, 2009

हमारी इस ब्लॉग कि प्रेरणा

दो अंग्रेजी ब्लॉग हैं जो हमारी इस ब्लॉग की प्रेरणा हैं. मैं इन दोनों ब्लोगों को नियमित रूप से पढ़ता हूँ.

१. techcrunch.com - ये अधिकांशतः वेब, इन्टरनेट और सॉफ्टवेर के विषय में लिखते हैं. इसके संपादक हैं माइकल और एरिक. माइकल एक वकील थे जो अब लेखक बन गए हैं और एरिक नयी तकनीकी कंपनियों के विषय में १४ वर्षों से लिखते आये हैं.

२. engadget.com - इस ब्लॉग में आपको हरेक नए मोबाइल फ़ोन या gadget के बारे में पढने को मिलेगा. हरेक नया इलेक्ट्रोनिक उपकरण पहले इस ब्लॉग से हो कर गुज़रता है.


आपकी मन-पसंद तकनीकी ब्लॉग कौन सी हैं, बताएं.

No comments:

Post a Comment

भूल चूक माफ़

में पिछले १० सालों से अपने प्यारे देश से और हिंदी से दूर हूँ, भटक रहा हूँ इस दुनिया में, अगर मुझसे हिंदी भाषा में कोई भूल हो तो क्षमा करियेगा, मुझे ईमेल कर बताइयेगा और अपना स्नेह बनाये रखियेगा.

ताज़ी कारोबारी खबरें

पकड़ो पकड़ो